2000 रुपये लिए युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ लाठियां, देखें VIDEO - मुरैना में रंगदारी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। रामपुरकलां में रंगदारी कर रहे दो युवकों ने कस्बे में रहने वाले श्रीनिवास कुशवाह के घर से बाहर निकालकर सड़क पर लाठियों (youth thrashed in morena) से पीटा. युवक रंगदारी (extortion in morena) करते हुए 2 हजार रुपये देने का दबाव बना रहे थे. यह घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए देर रात दो आरोपी बंटी और धर्मेन्द्र चतुर्वेदी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. युवक के सिर और पैर में फ्रैक्चर आया है.