अनोखी शादी: दूल्हा कोरोना संक्रमित, PPE किट पहन जोड़े ने लिए सात फेरे - अनोखी शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। शादी के मौके पर हर कोई सज-सवंरना चाहता है. दुल्हा-दुल्हन खूबसूरत जोड़े में दिखाई देते है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते रतलाम निवासी जोड़े ने पीपीई किट पहनकर अनोखी शादी रची. ये शादी इसलिए पीपीई किट पहनकर की गई, क्योंकि दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया है.
Last Updated : Apr 27, 2021, 9:09 AM IST