Video: 85 साल के बुजुर्ग ने किया एनर्जेटिक गरबा, सभी देखकर हुए हैरान - जबलपुर दुर्गा पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जानकी रमन कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने दुर्गा उत्सव के मौके पर एक गरबा का आयोजन किया था. इसमें बहुत सारे युवा लड़के-लड़कियों ने गरबा नृत्य किया, लेकिन इस आयोजन में इन युवाओं के साथ एक बुजुर्ग भी नाच रहे थे. शुरुआत में ऐसा लगा कि थोड़ी देर नाचने के बाद यह बुजुर्ग थक कर बैठ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह पूरी तल्लीनता के साथ आधा घंटे से ज्यादा नाचते रहे और नृत्य भी ऐसा की वैसी स्टेप नए उम्र के युवा नहीं कर पा रहे थे. पता लगा कि इनका नाम शरद चंद्र पालन है और यह मूल रूप से गुजराती हैं. इनकी उम्र 85 साल है.