थमती सांसों को बचाने युवाओं ने भेंट की 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन - harda
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मरीजों की थमती सांसों को बचाने के लिए हरदा में समाजसेवी संगठनों ने आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हरदा के विश्नोई समाज युवाओं ने ऑक्सीजन जनरेटर लाने को लेकर एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया. जिसके बाद उनमें सुबह से लेकर शाम तक करीब सवा लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गई. विश्नोई समाज के युवाओं ने भी अपनी पॉकेट मनी से राशि एकत्रित कर 4 ऑक्सीजन मशीन खरीदकर कोविड सेंटर में भेंट की है. युवा सुहागल विश्नोई बताया कि उनके बड़े पापा राजनारायण विश्नोई के निधन के बाद उनके बेटे केशव विश्नोई ने अपने पिता की याद में एक लाख रुपए की राशि जिला अस्पताल को दान की है. कलेक्टर ने भी इस कार्य की सराहना कर समाज के अन्य वर्गों से आगे आने की अपील की है.