सतना में दूसरे दिन मिला नहर में डूबे नाबालिग का शव, एसडीईआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू - सतना एसडीईआरएफ ने बच्चे के शव को निकाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14859275-287-14859275-1648478277119.jpg)
सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के कारगिल ढाबा के पीछे रविवार को नहर में डूबे 13 वर्षीय बालक का शव सोमवार को मिल गया है. बालक को रेस्क्यू करने के लिए एसडीईआरएफ की टीम रविवार से ही जुटी थी, लेकिन रात अधिक होने के बाद बचाव कार्य बंद करना पड़ा था. इसके बाद सोमवार सुबह एक बार फिर एसडीईआरएफ और कोलगवां पुलिस बचाव कार्य में जुटी और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला गया. लगभग 24 घंटे के बाद मिले बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. (child body drowned in satna) (sderf rescued child body in Satna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST