Video from War Zone: सड़कों पर दौड़ रहे टैंक, बरस रहीं हैं मिसाइलें और वैक्यूम बम - Russia Ukraine live news
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छठे दिन भी जारी रहा. यूक्रेन में चारों ओर बमबारी हो रही है. यूक्रेन के डिप्लोमेट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मौत हो चुकी है. गोलाबारी अभी भी जारी है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. व्यूज वाली न्यूज में हम आपको यूक्रेन के हालातों को दिखाएंगे. (russia invasion ukraine)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST