Indore News: सोते वक्त अचानक सोफे से गिरा युवक, हार्ट अटैक से मौत, इसी साल होनी थी शादी - इंदौर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक 28 वर्षीय रोहित चौहान को रेस्टोरेंट में देर रात सोते वक्त अचानक हार्ट अटैक गया जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है और कुछ वर्षों से वह इंदौर में रहकर कामकाज कर रहा था. रेस्टोरेंट में ही देर रात सो जाया करता था. बीती रात उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ी उसके बाद दोस्त उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपावली के बाद युवक की शादी पक्की हुई थी और परिवार जन इस बात से काफी खुश थे. लेकिन उससे पहले ही परिवार में गम का माहौल फैल गया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं तकरीबन 6 से 7 महीने पहले एक बड़े कारोबारी की भी इसी तरह हार्ट अटैक से मौत हुई थी.