महिला का मेडिकल संचालक से विवाद, सामान फेंकते CCTV फुटेज आया सामने - मेडिकल शॉप पर महिला का संचालक से विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन ओम मेडिकल शॉप पर महिला का संचालक से विवाद के चलते हंगामा हो गया. सामान फेंकते हुए महिला CCTV फुटेज में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिला ने की अभद्रता की. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी निलगंगा तरुण कुरील ने कहा कि "महिला उज्जैन के शिपा विहार की निवासी है. जिसका मेडिकल संचालक से कोई विवाद है. इसी के चलते उसने हंगामा किया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस से भी अभद्रता की और जब बेकाबू हो गई. महिला तो उसे थाने लेकर गए महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. महिला से पूछताछ जारी है.