मंडला पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, 150 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा का किया दावा - 150 से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने का दावा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18674276-thumbnail-16x9-mandla.jpg)
मंडला। युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया रविवार को मंडला दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनका आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस बीच विक्रांत भूरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव पर मंडला की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत की बात कही. उन्होंने प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस की सीट आने का दावा किया है. बता दें कि मंडला के नगरपालिका टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के पहले विक्रांत भूरिया का गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी कर कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विक्रांत भूरिया ने कहा कि "इस बार जीत की हैट्रिक लगेगी. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग बदलाव चाहते हैं. आम जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. युवा वर्ग आंदोलित नजर आ रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव पर मंडला की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.