मुसीबतों की नदी, विदिशा में पुल नही होने से नाव से नदी पार करने को हैं मजबूर हैं 8 गांव के लोग [VIDEO] - विदिशा कुरवाई तहसील
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले की कुरवाई तहसील में 8 गांव ऐसे हैं जहां के ग्रामीणों को शहर जाने के लिए बिना पुल बेतवा नदी पार करना पड़ती है. नदी पर कोई पुल नहीं बना हुआ है जिससे लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. (Vidisha Villagers Crossing River with Boat) ग्रामीण नाव में अपनी मोटरसाइकिल वा अन्य सामान रख कर नदी पार करते हैं. लोगों की ये समस्या सालों से बनी हुई है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके हैं लेकिन, अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ. इस समस्या से कुरवाई तहसील के लेटनी, पीकलोन सहित 8 गांव के लोग प्रभावित हैं
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST