Vidisha Theft Case चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, सोने के जेवरात सहित 10 लाख के माल पर किया हाथ साफ - विदिशा में 10 लाख की चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। ढोलक पूरा क्षेत्र में चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया जब मकान मालिक परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे. चोर घर की छत से अंदर दाखिल हुए और सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 80 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. परिवार वाले घर पहुंचे तब चोरी का पता चला. फरियादी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. मकान मालिक अनिला रघुवंशी ने बताया कि ''रात्रि में कोई छत से आया और अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह चोर हमारा सामान वापस दे दे तो मैं उस पर कोई कार्यवाही नहीं करूंगी. उन्हें एक व्यक्ति पर शक है, उससे पूर्व में झगड़ा हुआ था, उसी ने यह काम किया है''. महिला के अनुसार करीब 10 लाख की चोरी हुई है. कोतवाली थाने के टीआई आशुतोष राजपूत का कहना है कि ''दौलतपुरा निवासी महंत के यहां चोरी की घटना हुई है. मामला पंजीबद्ध कर लिया है, शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST