विदिशा में राम- रावण के दलों में होता है पत्थरों से युद्ध, देखिए अनोखा दशहरा समारोह - विदिशा दशहरा महोत्सव पत्थरों से युद्ध
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कालादेव में अनोखा दशहरा मनाया जाता है. यहां दशानन रावण को जलाया नहीं जाता, बल्कि पूजा जाता है. विदिशा से 100 किमी की दूरी पर कालादेव गांव में रावण की एक विशालकाय प्रतिमा स्थित है. हर दशहरे पर इसके सामने एक ध्वज गाड़ दिया जाता है. यह ध्वजा राम तथा रावण के युद्ध का प्रतीक होता है. युद्ध के दौरान एक तरफ कालादेव के लोग रामदल के रूप में आगे बढ़ते हुए इस ध्वजा को छूने का प्रयास करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर रावण दल के लोग उन पर गोफन से पत्थरों की बरसात करते है. लेकिन गोफन से निकले यह पत्थर रामदल के लोगों को नहीं लगते. यदि कोई व्यक्ति कालादेव का निवासी न हो और रामादल में शामिल हो जाए, तो उसे गोफन से फेंके हुऐ पत्थर लग जाते हैं. इस आयोजन को देखने के लिये गुना, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर, इन्दोर सहित यूपी तथा राजस्थान के लोग पहुंचते हैं. (vidisha dussehra utsava) (stones battle in ram ravana parties in mp) (vidisha dussehra utsava stones battle) (mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST