Vidisha News: छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने की सुसाइड, प्रशासन ने आरोपी के मकान पर चलाया बुलडोजर, देखें VIDEO - एमपी विदिशा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की छात्रा सुसाइड कर लिया था, इस मामले में प्रशासन ने आरोपी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की है. आरोपी के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बने मकान को जेसीबी के माध्यम से तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन ने की है. कुछ दिन पहले एक 12वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, जिसको लेकर लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया था. लोगों की मांग थी कि आरोपी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाए, उसी को लेकर प्रशासन ने आरोपी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के थानों का पुलिस बल मौजूद रहा और राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग के भी कर्मचारी मौजूद थे. मामले पर एसडीएम निकिता तिवारी ने बताया कि "आरोपी का मकान अतिक्रमण की जमीन पर बना था, उसे तोड़ दिया गया है. हमने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के मकान तोड़े हैं, पीड़ित परिवार को भरोसा दिया गया था कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."