वंदे भारत ट्रेन के सफर में नन्हें-मुन्हें राही, पीएम मोदी ने किया रवाना - वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। 27 जून यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन के पहले सफर में कई स्कूलों के छात्र भी यात्रा करेंगे. स्कूल में बच्चों के बीच कॉम्पिटिशन से इनका चयन हुआ है. वंदे भारत में बैठने को लेकर स्कूली छात्रों में खुशी का माहौल है. बच्चों ने पीएम मोदी से बात करने की इच्छा जाहिर की है कुछ बच्चे कविताएं भी सुनाएंगे. छात्र पेंटिग और ड्रॉइंग लेकर सफर के लिए पहुंचे हैं. बच्चों को पीएम मोदी से बात करने का मौका भी मिल सकता है. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा दुरुस्त है. पीएम 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद एक और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.