राजगढ़ में थाना प्रभारियों की अनोखी विदाई, एक को जिप्सी और दूसरे को घोड़े पर बैठाकर गीतों के साथ किया विदा - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ व ब्यावरा शहरी थाने के थाना प्रभारियों के ट्रांसफर पर नगरवासियों ने दोनों थाना प्रभारियों को अनूठी विदाई देकर रवाना किया. इसमें एक थाना प्रभारी को जिप्सी में रवाना किया और दूसरे थाना प्रभारी को घोड़े पर सवार करके थाने से भेजा. इन दोनों थाना प्रभारियों का विदाई कार्यक्रम जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के विदाई समारोह में रहवासियों ने उन्हें दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठाकर ब्यावरा नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी की बारात निकल रही है. थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर का विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थानांतरण इंदौर किया गया है. वहीं, दूसरी ओर नरसिंहगढ़ नगर के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर को जिप्सी में बैठाकर किसी बड़े नेता व अभिनेता की तरह से विदाई दी गई और वे अब भोपाल में गोविंदपुरा थाने की कमान संभालेंगे.