Union Minister Jyotiraditya Scindia: अलग अंदाज में दिखे महाराज, क्रिकेट पिच पर पहुंचकर लगाए चौके और छक्के...देखिए Video - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाए चौके छक्के
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 1, 2023, 8:24 PM IST
|Updated : Sep 2, 2023, 10:20 AM IST
ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए हुए हैं और इस दौरान सिंधिया के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं. आज ऐसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला, जहां उन्होंने एक प्रीमियर क्रिकेट लीग कार्यक्रम के दौरान जमकर चौके और छक्के लगाए. क्रिकेट के ग्राउंड में सिंधिया ने बल्ला पकड़ा और उसके बाद जमकर उन्होंने क्रिकेट खेला. दरअसल दक्षिण प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के समापन में सिंधिया पहुंचे थे, वहां पर मौजूद खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देख सिंधिया अपने आप को रोक नहीं पाए और फिर मैदान में पहुंचकर उन्होंने जमकर चौके छक्के लगाए, इसके साथ ही समापन समारोह में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. बताया जा रहा है कि छत्री मंडी खेल मैदान में किया जा रहा था, सिंधिया के द्वारा क्रिकेट खेलने का यह अंदाज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.