ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, 9 साल में बनाए 74 नए एयरपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्टस को लेकर बयान दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद से साल 2014 तक सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन 9 साल में हमने 74 और एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटर ड्रोन बनाए हैं. यह नंबर हमने डबल कर दिया है, 74 से आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अगले 4 साल के अंदर यह नंबर 200 के पार कर देंगे. निवेश के लिए एक प्लान बनाया है, निजी और सरकारी क्षेत्रों को मिलाकर करीब-करीब 1 लाख करोड़ के निवेश का प्लान केवल एयरपोर्ट्स के क्षेत्र में है.