भोपाल में बेरोजगार युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, फुटपाथ से ठेला हटने से रोजी-रोटी थी बंद - bhopal administration removed youth handcart
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के कोलार में सिक्स लेन रोड का काम चल रहा है जिसके चलते रोड पर ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई हैं. दरअसल वह लोग अब उस रोड पर ठेला नहीं लगा पा रहे हैं. जिसके चलते एक युवक कोलार के नहर चौराहा चूनाभट्टी थाने के पास मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. पता चलते ही चूनाभट्टी और कोलार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. देर तक चली समझाइश के बाद उसे उतारा जा सका. भोपाल के चूना भट्टी थाने के प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि युवक विशाल यादव भोज यूनिवर्सिटी की बाउंड्री वॉल के बाहर सूप का ठेला लगाता था और जब से कोलार सिक्सलेन का काम शरू हुआ है उसके बाद से नगर निगम और प्रशासन ने उसका ठेला यहां से हटा दिया था जिसके चलते वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गया है. इससे दुखी होकर देर रात युवक टॉवर पर चढ़ गया. करीब डेढ़ घंटे बाद उसके मित्र बंटी की मदद से उसको नीचे उतरा गया. विशाल का कहना है कि उसकी दुकान सड़क बनने के कारण हटा दी गई. इसके बाद आसपास दुकान नहीं लगाने दी गई जिसकी वजह से अब परिवार के लिए खाने के लाले पड़ गए हैं.