उमरिया में व्यवसायी के बेटे ने 10वीं में किया टॉप, MP में तीसरा स्थान किया हासिल - एमपी 10 कक्षा परीक्षा रिजल्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। व्यवसायी के बेटे अनुभव गुप्ता ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है. सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने परीक्षा में गणित एवं संस्कृत विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. बता दें अनुभव गुप्ता के पिता कैलाश गुप्ता निवासी मानपुर व्यवसाय करते है और माता रेनू गुप्ता गृहिणी है. छात्र अनुभव ने बताया कि उनके बडे़ भाई 12वीं की परीक्षा पास कर इंजीनियरिंग प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं. अनुभव ने कहा कि मेरा सपना है कि सर्जन डॉक्टर बनना चाहता हूं. अनुभव गुप्ता ने बताया कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों की प्रेरणा को दिया है. वहीं, कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियो और ईष्ट मित्रों, परिवारजनों के द्वारा मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.