3 शावकों के साथ चट्टान से कूदी 'चक्रधारा' बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित, देखें VIDEO - चक्रधरा बाघिन तीन शावकों के साथ चट्टान से कूदी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 29, 2023, 10:09 AM IST

उमरिया। बाधवगढ़ नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघिन 3 शावकों के साथ पहाड़ से कूदती नजर आ रही है. मॉर्निंग सफारी के दौरान बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला कोर जोन में पहाड़ी क्षेत्र से बाघ की तलाश में जा रहे पर्यटकों को गाइड ने कुछ देर के लिए रोक दिया, पहाड़ के दोनों तरफ जिप्सियां खड़ी हो गई. इस दौरान अचानक वहां एक तरह का सन्नाटा पसर गया, सन्नाटे में आती हुई टाईगर कॉल से गाइड ने अंदाजा लगाया कि आसपास ही बाघों की मूमेंट है. टेरिटोरियल क्षेत्र में अकसर बाघिन चक्रधरा अपने 3 शावकों के साथ नजर आती है, इसलिए जिस्पी ड्राईवर ने जैसे ही गाड़ी रोकी उसके अगले 5 से 10 मिनट बाद बाघिन चक्रधरा अचानक पहाड़ से छलांग लगाती हुई पर्यटकों के सामने आ गई. बाघिन को अचानक पहाड़ से कूदता देख पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना न रहा. बाघिन के छलांग लगाने के बाद एक के बाद एक कर के तीनों शावक भी अपनी मां के पीछे-पीछे पहाड़ से छलांग लगाई और कुछ ही पल में बांधवगढ़ के जंगल में विलुप्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.