Uma Bharti ने CM शिवराज व VD शर्मा को दिया साफ संदेश, बताई आगे की रणनीति - मध्यप्रदेश में शराबबंदी मुहिम
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। अपने जन्मदिन पर छतरपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि अगर सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और जगत प्रकाश नड्डा कहेंगे तो पार्टी का काम अवश्य करूंगी. अगर ये नेता विधासनभा चुनाव 2023 में प्रचार के लिए कहेंगे तो वो भी करूंगी. उन्होंने दावा किया पार्टी हर प्रत्याशी को जीतने के लिए ही मैदान में उतारती है. प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी भरसक कोशिश करेगी. उमा भारती ने कर्नाटक में बजरंग दल को वैन करने के सवाल पर कहा कि वह बजरंग दल है, ये संगठन अपनी रक्षा करने में समर्थ है. मध्यप्रदेश में शराबबंदी मुहिम के सवाल में उमा भारती ने कहा कि शिवराज सरकार ने उनकी मांग मानी है. इस पर जब सवाल किया गया कि शराबबंदी जैसा तो कुछ नहीं है तो उन्होंने कहा कि नई शराब नीति ध्यान से पढ़ेंगे तो एक प्रकार से शराबबंदी ही है.