असामाजिक तत्वों ने तोड़ी नंदी की प्रतिमा, संघ के सदस्यों ने जताई नाराजगी - उज्जैन संघ के सदस्यों ने जताया विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17137846-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
उज्जैन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बीती रात क्षीर सागर के पास योगेश्वर टेकरी (ujjain yogeshwar tekri) स्थान पर स्थापित भगवान नंदी देव की प्रतिमा को अज्ञात असामजिक तत्वों द्वारा खण्डित करने का मामला सामने आया है (anti social element broken nandi statue). जिसकी जानकरी सुबह मंदिर शाखा लगाने पहुंचे संघ के सदस्यों को लगी. तब उन्होंने वीडियो बनाकर समाज में संदेश फैलाया. जिसके बाद सभी ने थाना कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया. मौके पर वीडियो बना रहे संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आए दिन मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा से इस तरह से छेड़छाड़ की जाती है. प्रतिमा के दो से तीन टुकड़े दिखाई दिए हैं. रात के वक्त सूनसान क्षेत्र होने के चलते नशाखोरों का आतंक रहता है, जिन पर प्रशासन का कोई लगाम नहीं है. हालांकि पूरे मामले में शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया है और अज्ञात असामजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं तत्काल नंदी की नई प्रतिमा को मंदिर में संघ के सदस्यों की मौजूदगी में स्थापित करवाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST
TAGGED:
ujjain yogeshwar tekri