उज्जैन में साधु की शिव आराधना, भजन हर हर शम्भू शम्भू पर बाबाजी का डांस देखकर हो जाएंगे हैरान - हर हर शंभू भजन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर एक साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधु सरेराह डांस करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में अघोरी साधु 'हर हर शम्भू शम्भू शिव महादेवा' भक्ति गीत पर नृत्य कर रहे हैं. महाकाल के इस भजन पर साधु ने ऐसा डांस किया कि सब हैरान हो गए हैं. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, साधू के डांस की तारीफ करता नजर आ रहा है. यह वीडियो उज्जैन के रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग के पास बनाया गया है. ujjain sadhu dance video viral, ujjain sadhu dance on shiv bhajan, har har shambhu shambhu bhajan dance video
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST