Boy Drown in Shipra River: पैर फिसलने से शिप्रा में समाया नाबालिग, फिर मौत के मुंह से यूं जिंदगी खींच लाया SDRF जवान - ujjain latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। भोपाल से अपने परिवार के संग 17 वर्षीय ज्ञान महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए आया था. ज्ञान शिप्रा नदी के रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था. इसी दौरान नदी में पानी अधिक होने से फिसलकर गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा. परिवार के सदस्यों की चीख पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद एसडीआरएफ के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर किशोर को बचाने का प्रयास किया. इसके बाद एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा तब जाकर दोनों डूबे नाबालिग को सही सलामत घाट पर लेकर आए. उसके परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. यदि जवान मौके पर मौजूद नहीं होता तो आज फिर शिप्रा घाट पर एक और श्रद्धालुओं की जान चली जाती. बता दें कि उज्जैन में सावन के महीने में श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकाल मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं.