उज्जैन में निकली मार्गशीर्ष अगहन माह की पहली सवारी, प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले महाकाल - उज्जैन में निकली बाबा महाकाल की सवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 4, 2023, 9:54 PM IST
उज्जैन। सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान श्री महाकालेश्वर की मार्गशीर्ष माह की पहली व कार्तिक- मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी निकली. सबसे पहले बाबा का सभामंडप में पूजा-पाठ हुआ और चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा निकले. सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित सभामंडप में भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया. वहीं पूजन के बाद भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलें. जैसे ही बाबा महाकाल की पालकी मुख्य द्वार पर पहुंची तो वहां सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दिया गया. सवारी में आगे तोपची, कडाबीन, पुलिस बैण्ड घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान नगर वासियों को बाबा के आगमन की सूचना देते चले.