उज्जैन में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन, देश भर से 300 से अधिक ज्योतिषों ने लिया भाग - उज्जैन अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। विक्रम संवत, पंचाग और ज्योतिष विषयों को समझने के लिए अंतराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का दो दिवसीय आयोजन शनिवार को कीर्ति मंदिर के ऑडिटोरियम में हुआ. सम्मेलन में विश्व भर से 300 से अधिक ज्योतिषाचार्य ने शिरकत की. इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य अपने रिसर्च को एक दूसरे ज्योतिषों से आदान प्रदान करना होता है (Ujjain international astrology convention). किसी ने युवा पीढ़ी को लेकर नव वर्ष और गुड़ी पड़वा पर्व मनाने की बात कही तो किसी ने कुष्ठ रोग के शोध की और किसी ने पंचाग और तिथियों का महत्व बताया. हालांकि साल का यह दूसरा बड़ा सम्मेलन था जो उज्जैन में ही आयोजित हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi