उज्जैन में गोवेर्धन पूजन पर पाड़ों की अनोखी लड़ाई, कई राउंड तक चला खेल, देखें पूरा वीडियो - गोवेर्धन पूजा पर पाड़ो की लड़ाई

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 26, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

उज्जैन। दीपावली पर्व के बाद गोवेर्धन पूजन पड़वा पर्व के दिन हर साल कई तरह की अनूठी परंपराएं ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलती है. उज्जैन के भूखी माता चौराहे के पास पाड़ो की लड़ाई का आयोजन किया गया. जिसमें 8 पाड़ो के जोड़े मैदान में उतारे गए, जिनकी लड़ाई कई राउंड तक चली. 8 जोड़ो में सबसे पहली लड़ाई शंकर और भीमा के बीच हुई, जिसके बाद जानी और बाबा, चौधरी और गेंदीया बीच हुई. पूरी लड़ाई के दौरान पाड़ों के मालिक और उनके परिवार पाड़ों को संभालते नजर आए. पाड़ो की लड़ाई देखने हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे. पाड़ा मालिको ने बताया कि कई वर्षों से उनके पूर्वज पाड़ों की लड़ाई का आयोजन करते आ रहे हैं. यह प्रथा कब से और क्यों शुरू की गई इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. पाड़ो की खिलाई पिलाई में काफी ध्यान रखा जाता है. ujjain buffalo fight, govardhan puja ujjain, buffalo fight on govardhan puja, ujjain pado ki ladai, pado ki ladai in mp
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.