उज्जैन में ठाठ-बाट के साथ निकली महाकाल की शाही सवारी, बेटे संग सिंधिया ने की पूजा-अर्चना, मंत्री तुलसी सिलावट भी रहे मौजूद
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की भाद्रपद माह की अंतिम और शाही सवारी सोमवार को पूरे ठाट-बांट और शाही रूप में निकाली गई. भगवान श्री महाकालेश्वर की जय-जयकार से पूरी अवंतिका नगरी गुंजायमान हो उठी. चारों ओर भगवान महाकाल की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की आंखें पालकी में प्रजा का हाल जानने निकले भगवान चन्द्रमोलेश्वर की एक झलक पाने के लिए अधीर थी. महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी बड़े धूमधाम व उल्लास के साथ मंदिर से शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकली. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल की पालकी की पूजा के लिए शिप्रा नदी के घाट पर पहुंचे. यहां सिंधिया के साथ उनके बेटे और एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहे. वहीं सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुड़सवार, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियां व भजन मंडलियां और बैंड चल रहे थे. दक्षिण भारत से विशेष रूप में सवारी में सम्मिलित होने आया दल शाही सवारी का आकर्षण केंद्र रहा.