उज्जैन में दिल दहला देने वाला हादसा, पहिए के पीछे बैठे युवक को ट्राले ने कुचला - उज्जैन युवक को ट्रक से कुचला
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नागदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शाम को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जहां बड़े ट्राले के पिछले टायर के सहारे एक युवक बैठा था, तभी अचानक ट्राला चल पड़ा और टायर के नीचे आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने बताया की युवक का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से उसकी पहचान अज्ञात है. पुलिस ने यह भी अंदेशा जताया है की युवक नशे में दिखाई दे रहा था. यह घटना नागदा बायपास रोड़ पर शराब के ठेके के पास की है. मृतक के हाथ पर राहुल नाम गुदा हुआ है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.