धुएं ने ले ली दो लोगों की जान, ठंड में अंगीठी जलाकर गाड़ी में सो रहे थे, दम घुटने से हुई मौत - सिंगरौली में हाइवा के केबिन में दो युवक की मौत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 30, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

सिंगरौली। एमपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड से रहवासी परेशान है. वहीं ऊर्जाधानी सिंगरौली में ठंड से बचने के लिए चालक और खलासी कोयला जलाकर वाहन के केबिन में सो गए, जहां दम घुटने से दोनों की मौत हो गई ( two boy died suffocation due to coal smoke). घटना सरई थाना क्षेत्र के जमगड़ी तिराहे के पास मंगलवार की है. हाइवा वाहन में सोते हुए दो युवकों को देखकर ग्रामीणों ने पहले तो वाहन का गेट खोलने की आवाज लगाई. जब गेट नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर देखा तो केबिन में दोनों युवकों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक हाइवा जमगड़ी तिराहा के पास खड़ी करके चालक रावेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष और जगदेव सिंह उम्र 26 वर्ष एक अंगीठी में कोयला जलाकर आग सेक रहे थे. इसके बाद वे हाइवा के केबिन में अंगीठी को रखकर सीसा व गेट बंद कर सो गए. जहां कोयले के धुएं से दम घुटने से दोनों युवक की मौत हो गई(2 dead bodies found in cabin of Hiva in singrauli). पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र रवाना कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.