सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में युवा बाघ ने बायसन को लगवाई दौड़, देखें दिलचस्प वीडियो - narmadapuram tiger hunt bison
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) क्षेत्र में बायसन (गौर) और बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. STR में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को वन्य जीव भी आसानी से दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अद्भुत नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही 31 सेकंड का एक वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक बाघ जंगल में बायसन को घात लगाकर देख रहा है. अचानक वह बायसन का रास्ता रोक लेता है. लेकिन बाघ के शिकार करने से पहले ही बायसन जमकर दौड़ लगा देता है. बाघ भी उसके पीछे दौड़ता है. बायसन भारी-भरकम शरीर होने के बावजूद बाघ के सामने से इतनी तेजी से निकल जाता है कि बाघ उसे पकड़ ही नहीं पाता. STR प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है, 'इस युवा बाघ ने अपने चरम पर एक वयस्क बायसन (गौर) पर हमला करने की कोशिश की. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में क्षेत्र में बाघ अक्सर शिकार करते हैं. ऐसा ही एक प्रयास पार्क में आने वाले पर्यटकों को भा गया. वे इस दृश्य का आनंद लेने में सक्षम रहे.'