सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जिप्सी के सामने आया टाइगर, पर्यटक हुए रोमांचित - मड़ई में जिप्सी के सामने आया टाइगर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18085336-thumbnail-16x9-im.jpg)
नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई में शनिवार की सुबह जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को टाइगर के दीदार हुए. जंगल सफारी के दौरान अचानक टाइगर के पगडंडी पर आने से कुछ देर के लिए पर्यटक बहुत रोमांचित नजर आए. अचानक आये टाइगर को जिप्सी में बैठे पर्यटकों ने वीडियो बनाकर अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिप्सी में बैठे सैलानी ने बताया कि ऐसा अनोखा नजारा इससे पहले उसने कभी नहीं देखा. हालांकि, टाइगर जिप्सी के आगे कुछ दूर रुका और जंगल की तरफ चला गया. इससे पहले भी टाइगर इस तरह से पर्यटकों के सामने अचानक आते रहे हैं.