27 साल बाद दीवाली के दूसरे दिन सूर्यग्रहण, नवंबर में लगेगा चंद्र ग्रहण, रूस युक्रेन युद्ध खत्म होने के योग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
खरगोन। दीपावली की अमावस्या पर वर्ष 2022 का आखरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. वहीं 8 नवंबर की रात को चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को लेकर खरगोन के ज्योतिष डॉ बसंत सोनी ने ईटीवी भारत को बताया कि 27 वर्षों के बाद दुर्लभ योग में दीपावली की आमावस्य पर सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों मे अनेक भ्रान्तिया हैं. यह एक खगोलीय घटना है. जिसका साधक लोग इंतजार करते हैं. ग्रहण कल में साधक लोग मन्त्र सिद्धि करते हैं. ग्रहण राशियों पर अलग-अलग ग्रह स्थिति के आधार पर अलग अलगकिसी पर अच्छा तो किसी पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. डॉ सोनी के अनुसार 27 तारीख मंगलवार को स्वाति नक्षत्र मे सूर्य ग्रहण लग रहा है. ऐसे मे ग्रहण के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने के साथ सूर्य से संबंधित वस्तुओ का दान देने से बुरा असर खत्म हो कर शुभ फल देता हैं. मंगलवार को स्वाति नक्षत्र में लग रहे ग्रहण काल का समय 4 बजकर 28 पर शुरू होकर 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. देश कि बात करें तो देश पर ग्रहण का प्रभाव आंतरिक कलह का योग बनता है, परन्तु प्रशासन इस पर काबू कर लेगा. 8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर कहा कि चंद्र ग्रहण के दौराण शिव और चंद्र कि आराधना के साथ दान करना उपयुक्त रहेगा. चंद्र ग्रहण का पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हालत सामान्य होने कि संभावना बनती है. चंद्र ग्रहण के बाद रूस और यूके युद्ध खत्म कर शांति बहाल होने के योग हैं.(Diwali 2022) (solar eclipse on second day of diwali) (lunar eclipse in november)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.