Suicide Attempt दबंगों से परेशान दलित युवक ने कलेक्ट्रेट में मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया, राष्ट्रपति को भी लिख चुका है पत्र

By

Published : Nov 5, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

thumbnail
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार को एक दलित युवक ने मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित दलित युवक पिछले दो सालों से गांव में दबंगों की प्रताड़ना से परेशान था. उसने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर परिवार सहित आत्मदाह करने की अनुमति मांगी थी. वहीं सरायछौला थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा पर पैसे लेकर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने गेट के सामने बैठकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगाने के लिए जैसे ही माचिस निकाली, वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में हंगामे की स्थिति बन गई. यह खबर अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो वे भागकर बाहर निकले. युवक से उसकी परेशानी पूछने लगे. युवक ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पुलिस थाने में की थी. इसके बाद एसपी ऑफिस में भी दो बार आवेदन दे चुका हूँ, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना है कि कलेक्ट्रेट में आत्महत्या करने की कोशिश की गई है. उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. (morena troubled by bullies dalit youth) (dalit youth tried to fire by sprinkling kerosene) (morena also written a letter to president)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.