पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंचा पुलिस चौकी, कहा- नहीं मिला इंसाफ तो लगा लूंगा आग - Singrauli Youth Appeal to justice for SP
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17283735-thumbnail-3x2-hospd.jpg)
सिंगरौली। जिले में इन दिनों एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक सिंगरौली पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी बंधौरा में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंचा था. युवक ने कहा कि मेरे साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर इंसाफ नहीं मिला तो पुलिस चौकी में ही पेट्रोल डालकर आग लगा लूंगा. पूरे घटनाक्रम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, यह वीडियो 3 दिन पुराना है. युवक के साथ कुछ लोगों ने ग्रुप बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. घटना संज्ञान में आते ही युवक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलवाकर मारपीट करने वाले लोगों के ऊपर FIR दर्ज करा दी गई है. 4 नामजद और अन्य के उपर मामला दर्ज हुआ है. मारपीट करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST