सर्पमित्र पर सांप ने किया हमला, कहा- घोड़ा पछाड़ सांप सबसे फुर्तीला होता है - शिवपुरी में सर्पमित्र पर सांप ने बोला हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नए जैतपुर में किसान के घर में एक खतरनाक 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घुस गया था. इससे घर में अफरा तफरी मच गई. नरवर के सर्पमित्र सलमान पठान को मौके पर बुलाया गया. पठान ने खतरनाक सांप को कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला. इस दौरान सांप ने सर्पमित्र पर भी हमला बोल दिया (shivpuri snake attack on sarpamitra). वहीं घर में सांप घुसने की सूचना पर गांव के लोग एकत्रित हो गए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST