Shivpuri में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावक के साथ की धक्का-मुक्की, दोबारा मांगी जा रही थी फीस - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के प्राइवेट स्कूल किड्स गार्डन में छात्रा की फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन और अभिभावक के बीच विवाद हो गया. युवक का आरोप है कि स्कूल में मौजूद स्टाफ ने उनसे साथ अभद्रता की और उसके साथ भाभी और 2 साल के भतीजे को भी धक्का मारा गया, विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शहर के हाथी खाना क्षेत्र के रहने वाले सूर्या शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि "वह अपनी भाभी और 2 साल के भतीजे के साथ ठर्रा रोड पर स्थित किड्स गार्डन स्कूल पहुंचा था. उसकी भाभी की बहन इसी स्कूल में पढ़ती है, उसकी फीस पहले से ही जमा थी और अब पुनः फीस की मांग की जा रही थी. इसी विषय पर वह चर्चा करने स्कूल पहुंचा था. स्कूल प्रबंधन उससे जमा फीस की रसीद की मांग कर रहा था, जबकि उसका कहना था कि दीपावली की साफ सफाई में फीस की प्रतियां खो गई हैं, इसकी जांच वह अपने स्कूल के दस्तावेजों में कर लें''. इसी दौरान विवाद की स्थिति हो गई. युवक ने स्कूल प्रबंधन पर बदसलूकी और धक्का मुक्की के आरोप लगाए हैं. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि ''सूर्या शर्मा द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है. कुछ वीडियो भी सूर्या शर्मा ने उपलब्ध कराए हैं, मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST