SP की पहल को 24 घंटे में पहली सफलता, पुलिस ने किराना दुकान पर बिक रही अवैध शराब की बरामद - liquor seized from grocery store
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जिले में जुआ, शराब, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. ऐलान किया था कि अगर शिकायत सही पाई गई तो सूचना देने वालों को 1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को हेल्पलाइन नंबर पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी गई कि कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12/13 मनियर आदिवासी बस्ती में पिछले 6 महीने से खुलेआम किराने की दुकान पर एक शराब ठेकेदार शराब बिकवा रहा है. कोतवाली पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो उक्त सूचना सही पाई गई. पुलिस ने दुकान पर बिक रही अवैध शराब के सफेद और मसाले के क्वार्टर जब्त किए हैं. पुलिस ने दुकानदार को शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कुल मिलाकर एसपी द्वारा की गई पहल को 24 घंटे के अंदर पहली सफलता मिली है.