शिवपुरी में युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान - fire to car parked outside house in shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. आगजनी के समय कार में 3 लोग बैठे थे. ग्राम भंवरहार के सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि "मैं और मेरा दोस्त अजीत यादव और छोटू यादव तीनों मेरे घर के बाहर खड़ी कार में बैठे हुए थे. इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और गाली गलौच करने लगा. जब हमने इसका विरोध किया तो वह और भड़क गया. उसने पत्थर फेंककर गाड़ी का कांच फोड़ दिया. फिर बाइक पर रखी डीजल से भरी कट्टी को कार पर फेंक दिया और माचिस से आग लगा दी. आग लगाकर वो मौके से भाग गया." वहीं, कार में सवार तीनों युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना में कार मालिक को लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले को लेकर कार मालिक ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.