शिवपुरी में बेटे को बचाने के लिए मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत - शिवपुरी बेटा कुएं में गिर गया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सलोदा में गुरुवार कुएं में बच्चे के गिरते ही मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी. कुएं पर कपड़े धोने के दौरान मां के पास खेलता हुआ 18 माह का बच्चा अचानक कुएं में गिर गया. मां ने अपने बेटे को कुएं में गिरता देख उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में कूद गई, लेकिन महिला तैरना नहीं जानती थी(Shivpuri mother son died). इसकी वजह से मां के साथ बेटे की भी कुएं में डूबने से मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने मां बेटे का शव कुएं से बाहर निकाला. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है(Shivpuri mother son died drowning in well).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST