शिवपुरी में सड़कों पर उतरा जैन समाज , MP मनोज तिवारी ने संसद में उठाया सम्मेद शिखर का मुद्दा - शिवपुरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जैन समाज के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को लोकसभा में सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र ना बनाए जाने का मुद्दा उठाया. इसको लेकर शिवपुरी के जैन समाज ने मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) का आभार व्यक्त किया है. मंगलवार को कोलारस में सैकड़ो की संख्या में जैन महिला पुरुष और बच्चों ने विरोध स्वरूप रैली निकाल कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जैन समाज के लिए आस्था का केंद्र सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार ने पर्यटन क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव दिया है. 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकर ने इसी पवित्र शिखरजी पर तपस्या कर मोक्ष प्राप्त किया था और देश मे इसी वजह से जैन समाज के लिए ये क्षेत्र हमेशा से पवित्र होने के साथ साथ सर्वोच्च आस्था का केंद्र है. जैन समाज पवित्र धार्मिक क्षेत्र बनाने की मांग के साथ अब सड़क पर उतर कर आंदोलन की शुरुआत कर चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST