Shivpuri Bus Accident बस से उतर रहा था यात्री, तभी ड्राइवर ने दौड़ा दी गाड़ी, शख्स का पैर कुचला - शिवपुरी में बस ने यात्री का पैर कुचला
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में बस में यात्री का पैर (Shivpuri Bus Accident) कुचल दिया. युवक बस से अपनी ससुराल आ रहा था, बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उस वक्त पैर कुचल दिया जब वह बस से उतर रहा था. घायल युवक को तत्काल 108 की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल विजय अहिरवार ने बताया कि ''वह गुना जिले का रहने वाला है. बीते 10 वर्षों से बदरवास में रह कर काम धंधा कर रहा है, उसकि ससुराल लुकवासा में है. सोमवार देर शाम वह पीताम्बरा बस में सवार होकर अपनी ससुराल लुकवासा के लिए निकला हुआ था. जब वह बस से नीचे उतर रहा था इसी दौरान बस के चालक ने बस को दौड़ा दिया. इसके कारण उसका पैर बस के पहिए की चपेट में आ गया. वह चींखता रहा लेकिन बस चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया''. लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा का कहना है कि ''हादसे की सूचना मिली थी, घायल के बयानों के आधार पर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST