Shivpuri Big achievement दो सगी बहनों का मप्र पुलिस में हुआ चयन, बेटी बोली-माता पिता सपना हुआ पूरा - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस में रहने वाली दो सगी बहनों का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में हुआ है. उनके चयन से जहां नगर और समाज में खुशी है, वहीं बेटियों की उपलब्धि पर परिवार भी गौरवान्वित है. कोली मोहल्ले में रहने वाले रामचरण कोली कि दो बेटियों मोनिका (24) व सोनम (22) का चयन मप्र पुलिस में हुआ है. उनके पिता नगर में छोटी सी दुकान चलाते हैं, उसी व्यवसाय से उन्होंने बच्चों को पढ़ाया है, बड़ी बेटी मोनिका की 4 वर्ष पहले शिवपुरी में शादी हो चुकी है. अपने सपने को पूरा करने के लिए मोनिका ने ससुराल में ही अपनी बहन सोनम के साथ मिलकर मप्र पुलिस कि तैयारी की. रिजल्ट घोषित होते ही दोनों बहनों का चयन मप्र पुलिस में हो गया. मोनिका और सोनम दोनों का सपना पुलिस में जाने का था जिसे उन्होंने अपने परिवार के लिए साकार किया. अब दोनों बहनें कुछ मेडिकल और पुलिस वैरिफीकेशन करने के बाद ट्रेनिंग में शामिल होंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST