Shivpuri टीकाकरण करने गई ANM के साथ शराबी युवक ने की मारपीट,देखें [Viral Video] - शिवपुरी मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बैडारी गांव टीकाकरण करने पहुंची ANM के साथ गांव के ही एक शराबी युवक ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. एएनएम ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार ग्राम राई के उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम स्टाफ के साथ बीते रोज बैडारी गांव में टीकाकरण का कार्य करने गई थी. एएनएम ने बताया कि जब वह आंगनवाड़ी पर पहुंची तो गांव का रहने वाला देवेंद्र उर्फ भूरा यादव शराब के नशे में आया और उसके घर चल कर टीका लगाने की बात कहने लगा. जब उसने परिजनों को आंगनवाड़ी लाकर टीका लगवाने की बात कही तो वह बिफर गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा. गाली गलौज करने से मना किया तो अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर मारपीट कर दी. एएनएम ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि एएनएम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST