भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे युवक ने दानपात्र किया चोरी, अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बगीचा वाले सरकार (Shivpuri Bageecha Wale Sarkar) के दानपात्र में रखे पैसे अज्ञात चोर ने चुरा लिए. अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है. समिति के सदस्य नरेंद्र लक्षकार ने बताया कि उनकी समिति लंबे समय से बगीचा वाले सरकार हनुमान मंदिर पर मंगलवार को भंडारा कराती आ रही है. इस भंडारे में लगभग 2 हजार श्रद्धालु प्रति मंगलवार शामिल होते हैं. बीते रोज भी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था. देर शाम जब समिति के सदस्य भंडारा खत्म होने के बाद भंडारे के सामान को समेट रहे थे. इस दौरान मंदिर के कमरे में रखें दानपात्र का ताला तोड़कर एक अज्ञात युवक दानपात्र से पैसे निकाल कर फरार हो गया. समिति के सदस्य ने चोर को भागते हुए देख लिया था. चोरी की शिकायत करैरा थाना पुलिस ने दर्ज कराई है. अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्य नरेंद्र लक्षकार ने बताया कि मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु दानपात्र वर्ष भर दानपात्र में पैसे दान करते हैं. इस दान पात्र को वर्ष के जनवरी माह में खोला जाता है, लेकिन दान पात्र में रखे हुए पैसे दिसंबर में ही चोर के द्वारा चोरी कर लिए. करैरा थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST