शिवपुरी में एक दिन में दो सड़क हादसे, कोई जनहानि नहीं - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में गुरुवार को एक दिन में दो सड़क हादसे हुए हैं. हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. पहला मामला अमोला थाना क्षेत्र के कोडर गांव के पास का है, जहां एक कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में 4 से 5 गुलाटी खाते हुए पलट गई. इस हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कार चालक अमोलपठा जा रहा था, तभी इसी दौरान कोडार गांव के पास कार पलट गई है. एयर बैग खुलने के चलते कार चालक की जान बच गई. वहीं दूसरा मामला अमोला थाना के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे स्थित सलैया गांव के पास स्थित होटल किनारे खड़े कंटेनर में एक तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे जा घुसी. कार में सवार दूल्हा दुल्हन विदा होकर करैरा से श्योपुर जा रहे थे. गनीमत ये रही कि कार सवार दूल्हा- दुल्हन को कोई चोट नहीं आई है.