चंबल नदी में नहा रहे 14 वर्षीय लड़के को खींच ले गया मगरमच्छ, दो दिन बाद नदी के किनारे मिला पैर - श्योपुर चंबल नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेंटा गांव के पास चंबल नदी में नहा रहा एक लड़का मगरमच्छ का शिकार बन गया. जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश केवट का 14 वर्षीय बेटा दिलीप केवट सोमवार को रोजाना की तरह नहाने के लिए चंबल नदी पर पहुंचा था. लड़का नहा रहा था उसी दौरान एक मगरमच्छ आया और उसे अपने जबड़े में भरकर (crocodile attack on child) नदी के गहरे पानी में चला गया. नाबालिग के शव की तलाश परिजनों के अलावा पुलिस और एसडीआरईएफ टीमों के द्वारा की गई लेकिन शव बरामद नही हुआ. मामले में रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि मगरमच्छ के हमले के 2 दिन बाद पालक का एक पैर और सैंडल सर्चिंग के दौरान मिला है, बाकी के शरीर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST