गुना में महाकाली की अनोखी विदाई को देखने उमड़े हजारों श्रद्धालु - शारदीय नवरात्रि नवमी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले में नवरात्र के अंतिम दिन नवमीं पर महाकाली की विशेष शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए. शोभायात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर, वहीं लड़कियां अपने सिरों पर साफा बांधकर यात्रा में शामिल हुईं. देवी महाकाली की यात्रा के आगे बलि देने की भी प्रथा है महाकाली के सामने बलि की इस प्रथा को पिछले कई वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है. महाकाली की शोभायात्रा में दो प्रतिमाएं निकाली जाती हैं. पहली प्रतिमा मां के बाल्य स्वरूप को दर्शाती है वहीं दूसरी प्रतिमा माता काली के विशाल रूप के दर्शन कराती है. यात्रा के बाद महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन सबसे पहले कुंड में किया गया. (Shardiya Navratri 2022) (guna mahakali shobha yatra) (mahakali shobha yatra mp) (mp navratr kali juloos )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST