दीपावली मिलन समारोह में जमकर थिरके शिक्षा मंत्री और सांसद, Video Viral - शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले के ग्राम बोलाई में स्थित सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें जिले भर के भाजपा नेताओं ने शिरकत की. इस आयोजन में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जिला पंचायत अध्यक्ष जमकर थिरके. सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर आयोजित सुंदरकांड में चौपाई के साथ भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों ने दी. भजनों को सुनकर इंदर सिंह परमार, महेंद्र सिंह सोलंकी और हेमराज सिंह सिसोदिया झूमकर नाचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (inder singh parmar dance video viral) (shajapur mp mahendra singh solanki dance) (solanki dance in deepawali milan samaroh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi