शुजालपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेसियों के साथ किया चक्का-जाम - Agricultural Produce Market Shujalpur
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले के शुजालपुर में किसानों ने हंगामा कर दिया. कृषि उपज मंडी 7 दिन की छुट्टी के बाद खुली थी. मंडी पहुंचे किसानों ने समर्थन मूल्य से कम पर उपज खरीदी का विरोध किया. ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे किसानों ने पुलिस चौकी चौराहा पर चक्काजाम कर दिया. कांग्रेस के नेता भी किसानों के विरोध को समर्थन देते नजर आए. शहर के सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार, कांग्रेस पार्षद बल्ला सोनी सहित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ भी किसानों के साथ सड़क पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि जब-तक समर्थन मूल्य पर उनकी उपज नहीं खरीदी जाएगी तब तक वे अपना चक्काजाम जारी रखेंगे. शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, मंडी पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा भी किसानों से संवाद करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं. मगर किसानों का कहना है कि सरकार मामले में हस्तक्षेप करे और उनकी फसल की उचित दाम दिलवाए.